― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में मदरसों का होगा वेरिफिकेशन, अवैध फंडिंग की भी होगी जांच,...

उत्तराखंड में मदरसों का होगा वेरिफिकेशन, अवैध फंडिंग की भी होगी जांच, CM के निर्देश के बाद एक्शन में पुलिस – Uttarakhand

Madrasas will be verified in Uttarakhand, illegal funding will also be investigated, police in action after CM's instructionsMadrasas will be verified in Uttarakhand, illegal funding will also be investigated, police in action after CM's instructionsMadrasas will be verified in Uttarakhand, illegal funding will also be investigated, police in action after CM’s instructionsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून : प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जांच के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब पुलिस प्रदेश में मदरसों का वेरिफिकेशन करेगी। साथ ही मदरसों में अवैध फंडिंग को लेकर भी जांच की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति भी बनाई गई है।आईजी व पुलिस प्रवक्ता उत्तराखंड डॉ. नीलेश आंनद भरणे ने बताया कि प्रदेशभर में मदरसों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके साथ ही मदरसों में अवैध फंडिंग की भी जांच कराई जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि मदरसों में बाहरी राज्यों के बच्चे तो नहीं पढ़ रहे हैं।इसके लिए जिले में डीएम की अध्यक्षता में समिति भी बनाई गई है। इसमें सभी विभाग मिलकर मदरसों की जांच करेंगे। समिति में पुलिस से लेकर सभी विभागों को शामिल किया गया हैं। समिति सभी मदरसों की जांच कर एक महीने में इसकी रिपोर्ट सौंपेगी।