― Latest News―

Homehindiनैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, भीमताल से हल्द्वानी जा रही बस खाईं...

नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, भीमताल से हल्द्वानी जा रही बस खाईं में गिरी,‌ 3 की मौत – Uttarakhand

Major road accident in Nainital, bus going from Bhimtal to Haldwani fell into a ditch, 3 diedMajor road accident in Nainital, bus going from Bhimtal to Haldwani fell into a ditch, 3 diedMajor road accident in Nainital, bus going from Bhimtal to Haldwani fell into a ditch, 3 diedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)भीमताल: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में बड़ा हादसा. अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.रेस्क्यू अभियान शुरूहादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क पर लाया गया और फिर उन्हें सीएचसी भीमताल ले जाया गया. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां वे अलर्ट पर हैं.