Latest posts by Sapna Rani (see all)रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां नरकोटा के पास एक कार अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी. जिससे कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि कार नदी में नहीं समाई. जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.गहरी खाई में गिरी कारनरकोटा के पास खाई में गिरी कार: जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी 4 सितंबर को चमोली जिले से एक अल्टो कार संख्या UK 07 FA 6124 देहरादून जा रही थी. तभी बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि कार नीचे नदी तक नहीं पहुंची. जिससे कार नदी में समाने से बच गई.रेस्क्यू में जुटी डीडीआरफ की टीमवहीं, कार हादसे के सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तत्काल डीडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पुलिस और डीडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को सड़क तक लाए. जहां उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया.कार हादसे में घायलशामी शाह (उम्र 62 वर्ष), निवासी- रैंस चोपता, थाना थराली, जिला चमोलीअनिल पुत्र भगत (उम्र 28 वर्ष) निवासी- ग्राम भटोली, आदिबद्री, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोलीनिशा पत्नी अनिल (उम्र 23 वर्ष) निवासी- ग्राम भटोली, आदिबद्री, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोलीबताया जा रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार सवार घायल हुए हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. तीनों घायल लोगों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. उधर, हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं.
― Advertisement ―
दर्दनाक हादसा… डंपर ने पॉलिटेक्निक के छात्र को कुचला, मौत से परिवार में मचा कोहराम – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Painful accident... Dumper crushed a polytechnic student, death caused chaos in the familyइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: कोटद्वार...