― Latest News―

Homehindiउत्‍तराखंड जम्‍मू और पंजाब जाने वाली कई ट्रेन कैंसिल, यहां देखें लिस्‍ट...

उत्‍तराखंड जम्‍मू और पंजाब जाने वाली कई ट्रेन कैंसिल, यहां देखें लिस्‍ट – Uttarakhand

Many trains going to Uttarakhand, Jammu and Punjab are canceled, see the list hereMany trains going to Uttarakhand, Jammu and Punjab are canceled, see the list hereMany trains going to Uttarakhand, Jammu and Punjab are canceled, see the list hereइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। भारत और पाकिस्‍तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए देश भर में कई ट्रेनों को रद किया गया है। इनमें कुछ ट्रेन उत्‍तराखंड की भी हैं। उत्‍तराखंड के जम्‍मू और पंजाब जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-ऋषिकेश से जम्मू और पंजाब रूट पर जाने वाली ट्रेन निरस्त हुई हैं।देहरादून से रोजाना शाम 7:30 बजे अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस 10, 11 और 12 मई के लिए निरस्त कर दी गई है। इस दौरान ट्रेन का संचालन दोनों तरफ से बंद रहेगा।ऋषिकेश से वाया हरिद्वार माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस 10 से 12 मई तक रद कर दी गई है।हरिद्वार से अमृतसर जनशताब्दी आज रद्द की गई है।