― Latest News―

Homehindiबदहवास हालत में मिली छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य, दो साल से...

बदहवास हालत में मिली छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य, दो साल से चल रहा डिप्रेशन का इलाज

बदहवास हालत में मिली छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य, दो साल से चल रहा डिप्रेशन का इलाज
छात्रा पीपल मंडी में एक कांप्लेक्स के पास बदहवास हालत में मिली थी। पुलिस ने उसे उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात पुलिस को बताई थी। लेकिन, बार-बार वह अपने बयान भी बदल रही थी।
पीपल मंडी में बदहवास हालत में मिली छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। छात्रा के परिजनों ने लिखित रूप से पुलिस को कार्रवाई न करने को कहा है। बताया है कि उनकी पुत्री का डेढ़ साल से डिप्रेशन का इलाज चल रहा है। इसके संबंध में उन्होंने इलाज के पर्चे भी पुलिस को सौंपे हैं। अब भी उसका फिजिक्स का पेपर अच्छा न होने से वह ज्यादा डिप्रेशन में आ गई थी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक छात्रा पीपल मंडी में एक कांप्लेक्स के पास बदहवास हालत में मिली थी। पुलिस ने उसे उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात पुलिस को बताई थी। लेकिन, बार-बार वह अपने बयान भी बदल रही थी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। पता चला कि युवती खुद ही पीपल मंडी में एक कांप्लेक्स में अपने स्कूटर से गई थी। वहां से काफी देर बाद निकली। जबकि, उसने शुरुआत में कहा था कि दो युवक उसे स्कूटर पर बीच में बैठाकर ले गए थे और एक स्कूल के पास उसके साथ गलत काम किया। सीसीटीवी फुटेज में ऐसी किसी घटना की तस्दीक नहीं हुई।
छात्रा के परिजनों को बुलाकर उनके सामने भी जानकारी की गई। उन्होंने पुलिस को लिखकर दिया है कि उनकी पुत्री करीब डेढ़ साल से डिप्रेशन का शिकार है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। इलाज के पर्चे भी पुलिस को दिए गए हैं। ऐसे में उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई करने से इन्कार किया है।
.परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका फिजिक्स का पेपर ठीक नहीं हुआ था। इसके कारण वह ज्यादा चिंतित हुई और उसने यह कहानी बना दी। छात्रा ने भी अपने साथ गलत हरकत होने से इन्कार किया है। उधर, मेडिकल रिपोर्ट भी छात्रा की सामान्य आई है। उसमें भी दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है।