देहरादून :उत्तराखंड में जब जब कोई मुश्किल पड़ती है ,जब जब कहीं पर मदद की जरुरत पड़ती है तो उत्तराखंड पुलिस हमेशा मौजूद रहती है । मित्र पुलिस की परिकल्पना पर देश के अन्य राज्यो के मुकाबले हमारी उत्तराखंड पुलिस खरी उतरती है ।अन्य क्षेत्रों के साथ साथ उत्तराखंड पुलिस रक्तदान के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर आगे है । उत्तराखंड पुलिस के कई जवान हर 3-4 महीने में रक्तदान करते है ।कई जवान 50 से अधिकबार रक्तदान कर चुके है ।इन्ही रक्तवीरो में एक है ” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय की पी0आर0ओ0 शाखा में नियुक्त कां0 शाहनवाज”जो अभी तक 75 बार रक्तदान कर चुके है ।अपनी व्यस्त डयूटी के दौरान भी शाहनवाज रक्तदान के लिये हमेशा तैयार होते है , ऐशे रक्तवीर उन सबके लिये भी एक उदाहरण है जो लोग रक्तदान से नौकरी या व्यस्तता का बहाना कर बच जाते है ।
शाहनवाज द्वारा 17अप्रैल 2024 को ग्राफिक एरा हास्पिटल में उपचाराधीन एक वृद्ध महिला की सर्जरी के लिये स्वेच्छा से रक्तदान किया । उन्होंने कहा कि अभी भी लोगो में रक्तदान सम्बंधित सही जानकारी का अभाव है , रक्तदान संबंधित जानकारी जनता तक पहुचाने की आवश्यकता है ।
Post Views: 3
Post navigation