उत्तराखंड : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक घोषणा की है जिसके अनुसार उत्तराखंड में ईद के मौके पर गरीब मुसलमान परिवारों को ईद किट वितरित किया जाएगा ।यह फैसला उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के एक बैठक में लिया गया ,इस किट को लेकर मुस्लिमों समुदाय के लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है ,उनका कहना है कि सरकार उनका मजाक ना उड़ाये , उनको रोजगार उपलब्ध करवाये ।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स बताया कि पहली बार मोदी-धामी की सरकार के तत्वाधान में ईद के मौके पर गरीबों को ईद किट वितरित की जाएगी ।
उनके मुताबिक, इस ईद किट में 2 लीटर दूध, एक किलो चावल, एक किलो चीनी, एक सेवई का पैकेट और कुछ ड्राई फ्रूट होगा ।ये किट शोषित, वंचित पक्ष, यतीम बच्चे, बेसहारा लोग, विधवा मां और बहनें, जिनके पास 30 दिन के रोजे रखने के बाद इतनी हैसियत नहीं होती है कि वो ईद मना सकें उनको दी जायेगी ।
खबर शोर्श ETV bharat uttarakhandhttps://www.etvbharat.com/hi/!state/modi-dhami-special-food-kits-will-be-distributed-poor-muslims-in-uttarakhand-on-eid-2025-uttarakhand-news-uts25032104306
Post Views: 2
Post navigation