― Latest News―

Homehindiपेंट फैक्ट्री में मारे गए लोगों को मोरारीबापू ने श्रद्धांजलि - ...

पेंट फैक्ट्री में मारे गए लोगों को मोरारीबापू ने श्रद्धांजलि – my uttarakhand news

अन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंड

Share0

Advertisement

दिल्ली :-दिल्ली में कल एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई और प्राप्त खबरों के अनुसार इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में पेंट फैक्ट्री और गोदाम में अचानक लगी आग की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 4 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पूज्य बापू ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये, यानी कि कुल 1,65,000 रुपये की राहत राशि अर्पण की है। मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतकों के परिवारों तक यह राहत राशि दिल्ली के रामकथा श्रोताओं तक पहुंचाई जाएगी।
पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके निर्वाण के लिए प्रार्थना की है।

Share0