― Latest News―

Homehindiमाँ ने ही बेटी को पानी की टंकी डूबा कर मार डाला...

माँ ने ही बेटी को पानी की टंकी डूबा कर मार डाला – myuttarakhandnews.com

विकासनगर (देहरादून):मामला विकासनगर के सहसपुर थाना में धर्मावाला क्षेत्र की है जहां एक महिला ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर कर मार दिया।
बताया जा रहा है कि बेटी बीमार चल रही थी, बेटी के बीमार होने के कारण महिला भी मानसिक अवसाद में चल रही है ।पुलिस ने महिला के पति मुंतजिर की तहरीर पर पत्नी सादिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।महिला का एक साढ़े तीन साल का बेटा भी इस घटनाक्रम के बाद बच्चा सहमा हुआ है ।थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, आगे की कार्यवाही चल रही है ।

Post Views: 5

Post navigation