― Advertisement ―

Homehindiबदरीनाथ धाम में अवैध रूप से संचालित 10 फड़ की दुकानों को...

बदरीनाथ धाम में अवैध रूप से संचालित 10 फड़ की दुकानों को नगर पंचायत ने किया ध्वस्त – my uttarakhand news

अपराधउत्तराखंड

Share0

बदरीनाथ धाम में अवैध रूप से संचालित 10 फड़ की दुकानों को नगर पंचायत ने किया ध्वस्तचमोली ( प्रदीप लखेड़ा )बदरीनाथ धाम में मुख्य नगर क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित हो रहे 10 फड़ की दुकानों को नगर पंचायत बदरीनाथ ने ध्वस्त कर दिया है। नगर पंचायत ने छह अन्य फड़ की दुकान चला रहे लोगों को भूमि संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने के नोटिस जारी किए हैं।बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान का काम गतिमान है। जिस स्थानों पर मास्टर प्लान का काम पूरा हो गया है, वहां अब अतिक्रमण होने लगा है। मास्टर प्लान के तहत हाल ही में निर्मित लूप रोड के किनारे फुटपाथ पर कुछ लोगों की ओर से फड़ की दुकानें और फूड वेन चलाए जा रहे हैं। नगर पंचायत ने इन दुकानों को चि​न्हित किया और मंगलवार को पुलिस प्रशासन की मदद से इन्हें हटा दिया गया। ये दुकानें बदरीनाथ मास्टर प्लान की सुंदरता को भी खराब कर रहीं थी।नगर पंचायत के अधीशासी अ​धिकारी सुनील पुरोहित ने कहा कि लूप रोड के किनारे कोवल पथ पर अवैध रुप से फड़ की दुकानें लगाई गई थी, जिन्हें पुलिस प्रशासन की मदद से हटवा दिया गया है।

Share0