उत्तराखंडखेल–जगत
Share0
Advertisement
देहरादून, एक्शन से भरपूर नैनीताल एसजी पाइपर्स ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को सात विकेट से हराकर उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 के अपने अंतिम लीग मुकाबले में जीत दर्ज की। उन्होंने यह जीत तीन गेंद शेष रहते हासिल की।एलिमिनेटर में जगह बनाने के लिए नैनीताल एसजी पाइपर्स ने 169 रन के लक्ष्य का पीछा बेहतरीन अंदाज में शुरू किया, पहले ओवर में 13 रन जोड़े। हालांकि, अगले ही ओवर में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा का विकेट गंवा दिया। इसके बाद कार्तिक भट्ट और प्रियंशु खंडूरी ने संयम से खेलते हुए पारी को संभालने का प्रयास किया।10 ओवरों के बाद, टीम का स्कोर 90/1 था, जिससे उनका लक्ष्य की ओर बढ़ना सही दिशा में था। लेकिन अगले ही ओवर में सनी कश्यप ने कार्तिक भट्ट (31 गेंदों में 40 रन) का विकेट लेकर मजबूत साझेदारी को तोड़ दिया।इसके बाद भानु प्रताप सिंह ने प्रियंशु खंडूरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन भानु प्रताप सिंह 33 रन बनाकर आउट हो गए।फॉर्म में चल रहे प्रियंशु खंडूरी नैनीताल की जीत के हीरो साबित हुए। उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया और इस मैच को निर्णायक बना दिया।पिथौरागढ़ हरिकेंस पहले ही शनिवार के एलिमिनेटर में अपनी जगह पक्की कर चुके थे, क्योंकि दोपहर के मैच में यूएसएन इंडियंस ने देहरादून वॉरियर्स को हराकर उनकी उम्मीदें खत्म कर दी थीं। एलिमिनेटर के लिए दूसरी जगह की दौड़ में नैनीताल एसजी पाइपर्स और देहरादून वॉरियर्स के बीच मुकाबला था।मैच से पहले स्थिति साफ थी: अगर नैनीताल एसजी पाइपर्स जीतते हैं, तो वे चार अंकों के साथ क्वालीफाई कर जाएंगे। अगर वे हारते, तो वे देहरादून वॉरियर्स के साथ दो अंकों पर बराबरी पर होते, और फिर फैसला नेट रन रेट पर निर्भर करता।पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए गए पिथौरागढ़ हरिकेंस ने अपने सलामी बल्लेबाज आशीष जोशी (0) और नंबर 3 बल्लेबाज आदित्य नैथानी (18) के विकेट पावरप्ले के अंदर ही गंवा दिए।जैसे ही सलामी बल्लेबाज निखिल हर्ष और नीरज राठौर के बीच साझेदारी में गति आने लगी, नैनीताल एसजी पाइपर्स के नवीन कुमार सिंह ने नौवें ओवर में दो बार आक्रमण किया और पिथौरागढ़ की पारी को रोक दिया।विकेटों का गिरना जारी रहा और पिथौरागढ़ ने 12वें ओवर में दो और विकेट खो दिए, जिसमें अच्छी लय में दिख रहे निखिल हर्ष का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था, जो 29 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए।विशाल कश्यप ने 30 गेंदों में 40 रन की संयमित पारी खेलकर पारी को संभाला, जबकि परमेंदर चड्डा (15 गेंदों में 17 रन) और प्रियंक सिंह (9 गेंदों में 23 रन) ने टीम का स्कोर 168/9 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Share0