New Year 2025: Uttarakhand is ready for snowfall and New Year celebrations, huge crowd of tourists gatheredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)नैनीताल: उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी ने नए साल के स्वागत का उत्साह और बढ़ा दिया है. राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे लोकप्रिय स्थानों पर होटल और होमस्टे पहले ही पैक हो चुके हैं. शीतकालीन पर्यटन का यह दौर न केवल राज्य के पर्यटन उद्योग के लिए वरदान साबित हो रहा है, बल्कि स्थानीय व्यवसायों को भी नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है.देहरादून और मसूरी में नए साल के जश्न और बर्फबारी के दौरान यातायात प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, जीएमएस रोड, बल्लूपुर चौक, कैंट चौक, मिलिट्री चौक, सप्लाई रोड और पुरकुल चौक सहित कई प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया.गूगल मैप पर ट्रैफिक रूट अपडेट करने का निर्देशएसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गूगल मैप पर ट्रैफिक रूट अपडेट किया जाए, ताकि देहरादून और मसूरी आने वाले पर्यटकों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि बर्फबारी के कारण चिह्नित स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाए और ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पहले ही भारी भीड़ उमड़ चुकी है. नैनीताल, मसूरी और औली में होटल और होमस्टे में कोई जगह नहीं बची है. हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला में ट्रैफिक जाम के कारण पर्यटकों ने उत्तराखंड का रुख किया है. राज्य में पिछले पखवाड़े में दो से तीन बार हुई बर्फबारी ने पर्यटकों का उत्साह दोगुना कर दिया है.विशेष तैयारियां की गईबर्फबारी के कारण राज्य का पर्यटन उद्योग नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. होटल और होमस्टे संचालक इस व्यस्त मौसम का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. बर्फ का आनंद लेने के लिए पर्यटक चोपता, धनौल्टी और औली जैसे स्थानों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. नए साल के जश्न के मद्देनजर राज्य सरकार 31 दिसंबर की रात तक विशेष छूट देने की योजना बना रही है. इसके तहत देर रात तक पार्टियों और कार्यक्रमों की अनुमति दी जा सकती है.इस दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि राजपुर रोड, साईं मंदिर चौक, किरसाली चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग और महाराणा प्रताप चौक जैसे स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.यूपी में साइबर ठगों का मदरसा कनेक्शन! पुलिस ने मौलाना समेत दो शातिरों को किया अरेस्टगाड़ियों को हो रही दिक्कतेंबर्फबारी के कारण कई इलाकों में यातायात बाधित है. मक्कू बैंड और दुगलविट्टा जैसे स्थानों पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं. पुलिस और डीडीआरएफ की टीमें फंसे हुए वाहनों को निकालने में मदद कर रही हैं. हालांकि, इन चुनौतियों के बावजूद पर्यटकों का उत्साह कम नहीं हुआ है. देहरादून, मसूरी और औली में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे लोग बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं.सरकार ने बर्फबारी वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है. चिह्नित स्थानों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय व्यवसायों को भी काफी फायदा हो रहा है. होटल, रेस्तरां और अन्य सेवाओं के संचालक व्यस्त हैं. साथ ही, स्थानीय कारीगर और दुकानदार भी पर्यटकों की बढ़ती खरीदारी से लाभान्वित हो रहे हैं.
New Year 2025: बर्फबारी और नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार, पर्यटकों पर उमड़ी भारी भीड़ – Uttarakhand
