― Latest News―

Homehindiनगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, इस बार पृष्ठभूमि का...

नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, इस बार पृष्ठभूमि का शपथपत्र देना भी होगा अनिवार्य – Uttarakhand

Nomination for municipal elections starts today, this time giving background affidavit will also be mandatoryNomination for municipal elections starts today, this time giving background affidavit will also be mandatoryNomination for municipal elections starts today, this time giving background affidavit will also be mandatoryइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: राज्य के 100 नगर निकायों में चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू होंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने संबंधित निकायों में नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है। सुबह 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 27 से 30 दिसंबर की शाम पांच बजे तक नामांकन खरीदे और जमा कराए जा सकेंगे। नामांकन पत्र के साथ कर्मचारियों को इस बार अपनी पृष्ठभूमि संबंधी शपथपत्र भी देना होगा। इसमें उन्हें अपनी शिक्षा से लेकर आपराधिक मामलों की भी जानकारी देनी होगी।इसी जानकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से प्रसारित किया जाएगा, ताकि मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 31 दिसंबर और एक जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा।इसके बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। तीन जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 23 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और 25 जनवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। निकाय चुनाव में खर्च संबंधी शपथपत्र भी देना होगा।चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। खर्च की निगरानी के लिए प्रत्येक जिलाधिकारी के स्तर से भी सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।