― Latest News―

*प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज*

  *प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज* *मोदी के 27 फरवरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद* देहरादून। प्रदेश के...
Homehindiअब यहां हुआ भीषण सडक हादसा,चार की मौत, 5 गंभीर घायल

अब यहां हुआ भीषण सडक हादसा,चार की मौत, 5 गंभीर घायल

अब यहां हुआ भीषण सडक हादसा,चार की मौत, 5 गंभीर घायल
 
रूडकी के मंगलौर मंडी के पास मेरठ से आ रही बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण भीषण सडक हादसा हो गया। जिसमें चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो का निजि व सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना देर रात की है। बारात मेरठ से रुड़की जा रही थी।
 
दरअसल मेरठ मे थाना दौराला के गांव इख्तारपुर निवासी मनीष पुत्र बृजेश की बारात रुड़की के चांदपुरी में आ रही थी। देर रात्रि जब बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो मंगलौर हाईवे के मंडी के निकट पहुंची तो स्कॉर्पियो नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस कारण स्कॉर्पियो पलट गई। स्कॉर्पियो पलट जाने के कारण उसमें बैठे चार लोगों की मौत हो गई तथा करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। सूचना पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने अस्पताल व मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।