देहरादून :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के कुछ जगह के नाम बदलने पर खूब किरकिरी हुई है ।जनता ने विरोध करते हुए पूछा कि आखिर नाम क्यों बदलना है जब वो वर्षो से उसी नाम के साथ संतुष्ट है ।ऐसे में देहरादून मियांवाला का नाम भी मुख्यमंत्री द्वारा रामजीवाला किया गया ,जिसको की बीजेपी सरकार द्वारा मुस्लिम नाम माना गया था ।परन्तु स्थानीय निवासी व उत्तराखंड के राजपूत समाज के अनुसार मियां राजपूत वंशजों का नाम है जो कि वीरता के लिए जाने जाते है ।ऐसे में विरोध के चलते नाम बदलने का फैसला रोका गया है ।
Post Views: 8
Post navigation