― Latest News―

Homehindiअमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर 3 करोड़ मांगने...

अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर 3 करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार, मंत्री बनाने का दिया था ऑफर – Uttarakhand

Man arrested for demanding 3 crores in name of Amit Shah's son Jay Shah, had offered to make him ministerMan arrested for demanding 3 crores in name of Amit Shah's son Jay Shah, had offered to make him ministerMan arrested for demanding 3 crores in name of Amit Shah’s son Jay Shah, had offered to make him ministerइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)रुद्रपुर: रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को फर्जी फोन कॉल कर मंत्री बनाने का लालच देकर 3 करोड़ रुपए मांगने वाले गैंग के एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के द्वारा खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताया था. मामले में पुलिस ने विधायक के सहयोगी अभिषेक मिश्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था.एसपी उधम सिंह नगर निहारिका तोमर ने बताया कि, कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने विधायक को फर्जी फोन कॉल कर पैसों की डिमांड करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी के द्वारा अपना नाम उवैश अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले शख्स को किया गिरफ्तारउवैश के कब्जे से पुलिस टीम ने मोबाइल फोन और सिम बरामद किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी के द्वारा उत्तराखंड में भाजपा के तीन विधायक जिसमें हरिद्वार जनपद से आदेश चौहान, नैनीताल विधायक सरिता आर्या और उधम सिंह नगर के रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को फोन कॉल कर मंत्री पद का लालच देकर तीन करोड़ रूपये की डिमांड की थी. इसके बाद अलग-अलग थानों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कॉल करने वाली गैंग के मुख्य सदस्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.वहीं इस मामले में विधायक शिव आरोर ने विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे पार्टी और उनकी छवि को बदनाम करने की साजिश हो सकती है. बीते सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि, कॉल करने वाला शख्स खुद को जय शाह बता रहा था. उन्होंने इसकी विस्तृत जांच करने की मांग की है, ताकि इसके पीछे कौन है? ये पता चल सके.