Oh my God! Cyber criminals duped 24000 people in Uttarakhand, 7 people are falling prey to this every dayइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून : नोटबंदी और कोविड़-19 के बाद से भारत में डिजिटल लेनदेन बढ़ा है. वैसे तो भारत में यूपीआई की शुरुआत अप्रैल 2016 में हुई हुई थी. साल 2022 में पूरी दुनिया में हुए डिजिटल भुगतान का अकेले 46 फीसदी भारत में ही हुआ था. एक अनुमान के अनुसार यूपीआई से होने वाला भुगतान 2028-29 तक 439 अरब रुपए हो जाएगा. यह कुल खुदरा भुगतान का 91 प्रतिशत हो जाएगा .जिस तेजी से भारत डिजिटल हो रहा है. भारत साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन कोई न कोई साइबर ठगी का शिकार होता है. आलम ये है कि दूसरे राज्य में बैठे ये शातिर ठग इंटरनेट के बदौलत आपकी जेब काट रहे हैं. ऐसे में साइबर ठगी के मामले उत्तराखंड पुलिस के लिए भी सिरदर्दी बन गए हैं. वर्ष 2024 के 11 महीनों में तकरीबन इस तरह की ठगी के 24000 शिकायतें दर्ज हुई हैं. पढ़िए ये ख़ास रिपोर्टसाइबर ठग झारखंड, बिहार, राजस्थान,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा के दूरदराज इलाकों में बैठकर उत्तराखंड के लोगों की जेब में डाका डाल रहे हैं. ऐसे में राज्य की पुलिस (Uttarakhand Police) के लिए उन्हें पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है. आंकड़ों के अनुसार साल नवंबर 2024 तक तकरीबन 24 हज़ार शिकायतें दर्ज हुई हैं. वहीं 59 ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कुछ को नोटिस दिए गए हैं, इसके पीछे का कारण पुख्ता साक्ष्यों की कमी है.क्या सीमित स्टाफ बन रहा बाधा?साइबर ठग धीरे-धीरे उत्तराखंड में पैर पसार रहे है. ऐसे में बढ़ती शिकायतों पर की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है. देहरादून स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में 4 चार निरीक्षक, 3 अपर उपनिरीक्षक और 10 दरोगा है. सीमित स्टाफ होने के कारण साइबर ठगी के मामले में पुलिस लाचार दिखाई देती है. ऐसे में इन ठगों की धरपकड़ अपने आप में एक चुनौती बन जाती है. लोकल18 से बातचीत के दौरान एसएसपी एसटीएफ, नवनीत भुल्लर ने कहा कि स्टाफ बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. यदि कोई ठगी का शिकार होता तो वह तुरंत अपनी शिकायत 1930 पर फोन कर दर्ज़ करवा सकता है. जिससे हमें अकाउंट को ट्रेस करने में मदद मिलती है और जल्द जालसाज़ों को पकड़ने में आसानी होती है.साइबर ठगों के हथियारसाइबर ठगी के कई रूप होते हैं, जिनमें सबसे आम फिशिंग है. इसमें ठग नकली वेबसाइट, ईमेल या मैसेज का इस्तेमाल करके लोगों को उनकी निजी जानकारी, जैसे बैंक डिटेल्स या पासवर्ड, साझा करने के लिए धोखा देते हैं. वीशिंग एक अन्य प्रकार की ठगी है, जिसमें फोन कॉल के जरिए ठग किसी प्रतिष्ठित संस्थान के कर्मचारी होने का झूठा ढोंग करते हैं और पीड़ित से गोपनीय जानकारी ले लेते हैं. इसी तरह स्मिशिंग के तहत फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं, जिनमें लिंक पर क्लिक करने पर ठग पीड़ित के खाते से पैसे उड़ा लेते हैं.क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम?इसके अलावा, फर्जी बैंकिंग एप्स बनाकर या डाउनलोड करवाकर लोगों की जानकारी चुराई जाती है. सेक्सटॉर्शन ठगी में ठग किसी की निजी फोटो या वीडियो का उपयोग कर उसे धमकाते और पैसे की मांग करते हैं. डिजिटल अरेस्ट स्कैम हाल के समय में तेजी से बढ़ा है, जहां कोरियर के जरिए अवैध वस्तु होने का झांसा देकर ठग पीड़ित को डराते हैं और उनके खातों से पैसे मंगवा लेते हैं और कहा जाता है कि उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है.अगर इनमें से किसी भी तरीकों के जरिए आपसे पैसे निकालने की कोशिश हो रही है तो समझ लीजिए, आप भी ठगों के चंगुल में आ गए हैं. आपकी समझदारी और जागरुकता ही आपके बैंक अकाउंट और आपको सुरक्षित रख सकती हैं.
― Advertisement ―
बाप रे! उत्तराखंड में साइबर ठगों ने लगाया 24000 लोगों को चूना, हर दिन 7 लोग हो रहे शिकार – Uttarakhand
Oh my God! Cyber criminals duped 24000 people in Uttarakhand, 7 people are falling prey to this every dayइस खबर को शेयर करेंLatest posts...