― Latest News―

Homehindi"हरेला" पर्व के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस परिवार द्वारा विभिन्न जनपदों में...

“हरेला” पर्व के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस परिवार द्वारा विभिन्न जनपदों में वृक्षारोपण कर वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया ! – myuttarakhandnews.com

उत्तराखंड : आज दिनाँक 16 जुलाई 2024 को उत्तराखण्ड़ के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा आवासीय परिसरो ,खाली जमीनों एवं पुलिस कार्यालयो में फल, औषिधीय एवं छायादार पौधे लगाए गये।उच्च स्तर के निर्देश अनुसार समस्त जनपदों के पुलिस कर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर पुलिस लाईन द्वारा थाना/चौकियों, फायर स्टेशन परिसर, कोतवालीयो में वृहद स्तर पर बाँज, सुरई, रीठा, देवदार, माल्टा, नींबू, अमरुद, सन्तरा, आड़ू, खुमानी, आँवला, काफल आदि के वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।उत्तराखंड पुलिस परिवार के अनुसार पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सन्तुलित रखने के लिये अमूल्य धरोहर है। सभी लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभायें। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एक-एक वृक्ष की देखभाल करते हुए लगाए गए वृक्षों की उचित देखरेख करने के भी निर्देश दिए गए।







Post Views: 9

Post navigation