Uttarakhand board exam result will be declared on this day, know where and how you can check itइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)उत्तराखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर! उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करने की तारीख तय कर दी है. इस बार का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. छात्र अपने परिणाम UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिस पर पूरे राज्य की नजरें टिकी होंगी.इस साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं में करीब एक लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. हर साल की तरह इस बार भी बोर्ड ने समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है और अब छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.कहां और कैसे देखें अपना रिजल्ट?रिजल्ट देखने के लिए छात्र UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 10वीं रिजल्ट 2025 या 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें. फिर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें. कुछ ही पलों में आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर होगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं. इसके अलावा, छात्र डिजिलॉकर पर भी अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे.पासिंग मार्क्स और कंपार्टमेंट परीक्षाबोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिससे उन्हें एक और मौका मिलेगा.पिछली बार का रिजल्टपिछले साल यानी 2024 में हाईस्कूल में 1,15,606 छात्र शामिल हुए थे और पास प्रतिशत 89.14% रहा था. वहीं 12वीं कक्षा में 92,020 छात्रों ने परीक्षा दी थी और रिजल्ट 82.63% दर्ज किया गया था. इस बार सभी की नजरें नए रिकॉर्ड्स और टॉपर्स पर होंगी.
इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक – Uttarakhand
