जिला रुद्रप्रयाग जाखोली ब्लाक :लस्या पट्टी के महरगांव निवासी पंद्रह वर्षीय कार्तिक पुत्र किशन सिंह बुटोला आज उस वक्त गुलदार के हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गया जब वह सुबह घर से अपने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम के लिए जा रहा था।घात लगाये गुलदार ने जब बालक पर हमला किया तो चीखपुकार सुन गाँव के ही गंभीर सिंह बुटोला घटना स्थल पर पहुँचे जो घायल कार्तिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखोली ले गये । जहाँ कार्तिक का ईलाज चल रहा है ।हमले की सूचना मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जाखोली को दे दी गयी है ।बता दे कि उत्तराखंड में इन दिनों गुलदार के हमलों की घटनाएं बहुत तेजी से हो रही है । सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रो में ही नहीं अपितु शहरों में भी गुलदार के हमले बढ़ रहे है ।बीते दिनों हरिद्वार से भी 2 बाईक सवार व्यक्तियों पर गुलदार ने हमला किया था । वहीं देहरादून ,हल्द्वानी , श्रीनगर ,रामनगर ,पौड़ी से भी गुलदार की दहशत भरी खबरें आती रहती है ।
Post Views: 5
Post navigation