काशीपुर : काशीपुर का एक मामला तूल पकड़ता जा रहा है । एक 19 वर्षीय युवक उत्तराखंड पुलिस द्वारा 15 जुलाई को बिना वारंट के गिरफ्तार कर दिया जाता है ।आयुष रावत एक इंस्टाग्राम पेज” a boy from uttarakhand”चलाते है जिसमे वो उत्तराखंड की संस्कृति सभ्यता के साथ साथ उत्तराखंड में वर्तमान में चल रहे जनहित मुद्दों पर भी छोटे छोटे मीम्स बना कर पोस्ट करते है।आयुष रावत का आरोप है कि उनको 15 जुलाई शाम 7 :15 बजे सादी वर्दी और प्राइवेट कार में आये पुलिस कर्मी गिरफ्तार कर पहले कुड़ेश्वरी चौकी फिर प्रतापपुर थाने में ले गये जहाँ उनके साथ मारपीट की गयी ,जिसमे नीमा बोरा नाम की महिला का नाम सबसे पहले आया है ,तथा उत्तराखंड के जनहित मुद्दों को उठाने पर गलत शब्दो से संबोधित किया गया ।16 जुलाई को आयुष ने थाने से छूटने के बाद मीडिया के समुख आकर अपनी आप बीती सुनाई ,जिसको सुन उत्तराखंड के जाग्रत युवाओं में भारी रोष है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 साल के आयुष रावत पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा रासुका का संशोधित प्रारूप धारा 152 लगा दी गई।अश्लील कंटेंट शेयर करना, मानहानि की धारा ( जबकि कानून अनुसार मानहानि का मुकदमा सिर्फ कोर्ट में दर्ज हो सकता है ), दंगा भड़काने का आरोप संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।साथ की उससे जबरन सफेद कागजों में हस्ताक्षर लिए गए उसके फोन का पासवर्ड लेकर फोन जमा कर दिया गया ।आयुष पर यह सभी धाराएं काशीपुर के ही एक हॉस्पिटल संजीवनी के MD मुकेश चावला की दर्ज की गयी रिपोर्ट के आधार पर लगी है जिसका दर्ज करने का समय भी आयुष की गिरफ्तारी के बाद 8:45 बजे का बताया जा रहा है ।संबंधित मामले को ले कर शोषलमीडिया पर विरोध और ट्रोलिंग का दौर चल रहा है । जहाँ लोग पूछते नजर आरहे है कि जितनी तत्प्रता आयुष को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने की है उतनी तत्प्रता अन्य मामलों के अराधियो को गिरफ्तार करने में क्यों नहीं ।आयुष रावत का नाम पहले भी स्वेता माहरा नामक एक डांसर के भू कानून पर विवादित बयान पर आपत्ति जताने पर भी पुलिस की नजर में था । आयुष और उनकी माता बताते है कि LIU लगातार उनके घर पर नजर रख रही थी तथा सर्वे के नाम पर उनकी जानकारी ले कर जा चुके है ।अब इस मामले में बेरोजगार संघ ,मूल निवास-भू क़ानून समन्वय संघर्ष समिति आयुष के साथ नजर आरहा है 18 जुलाई को बेरोजगार संघ और मूल निवास-भू क़ानून समन्वय संघर्ष समिति के युवाओं ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून जाकर काशीपुर आयुष रावत मामले में ADG लॉ एंड ऑर्डर श्री ए. के. अनसुमन जी से मुलाक़ात की ।Oplus_0
23 जुलाई को बॉबी पंवार स्वयं काशीपुर पहुँचे ।उससे पहले कई युवाओं ने संबंधित थाने का घेराव किया जहां से उनको 15 दिन जांच के नाम का आश्वासन मिला । शोषलमीडिया पर युवाओं ने उक्त मामले को ले कर मुख्यमंत्री धामी की घोर निंदा की है आम जनमानस का कहना है कि अगर धामी जी अपने ऊपर एक मीम्स बर्दाश्त नहीं कर सकते हो ये दुर्भाग्यपूर्ण है । विभिन्न न्यूज पोर्टल भी आयुष के समर्थन में आये है तो वहीं बीजेपी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने पुनः आयुष की गिरफ्तारी को ले कर एक पत्र भी लिखा है ।
Post Views: 105
Post navigation