Ambulance coming from Delhi to Uttarakhand with a dead body fell into a ditch, one dead, 3 injuredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. लमगड़ा ब्लॉक के कपकोट गांव के पास दिल्ली से शव ला रही एक एम्बुलेंस खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई. अन्य घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बमणस्वाल निवासी भुवन चंद्र उप्रेती पुत्र केशव दत्त उप्रेती का दिल्ली में निधन हो गया था. उनके शव को लेकर परिजन 28 फरवरी शुक्रवार रात दिल्ली से बमणस्वाल एंबुलेंस में लेकर जा रहे थे. जैसे ही एंबुलेंस लमगड़ा से बमणस्वाल को जाने वाले रास्ते पर लगभग 5 किलोमीटर आगे कपकोट गांव के पास पहुंची तो एंबुलेंस सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण सड़क धंसने से यह हादसा हो गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर लमगड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.इस दौरान वाहन से बमणस्वाल निवासी गंगा उप्रेती पत्नी भुवन चंद्र उप्रेती, लाडो सराय दिल्ली निवासी विनोद भट्ट (50 वर्ष) पुत्र देवी दत्त भट्ट, दिल्ली निवासी उमा तिवारी पत्नी कैलाश तिवारी समेत एंबुलेंस के चालक बदरपुर नई दिल्ली निवासी सुनील पुत्र भगवान दास को सड़क तक लाकर लमगड़ा अस्पताल भेजा गया. जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा बेस रेफर कर दिया गया. वहीं डेड बॉडी को निकाल कर बमणस्वाल गांव भेज दिया गया. इधर अल्मोड़ा में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल विनोद भट्ट की मौत हो गई.
दिल्ली से शव लेकर उत्तराखंड आ रही एंबुलेंस खाई में गिरी, एक की मौत, 3 घायल – Uttarakhand
