― Advertisement ―

Homehindiएक के बाद एक नेता छोड़ रहे कांग्रेस का हाथ :अब किसकी...

एक के बाद एक नेता छोड़ रहे कांग्रेस का हाथ :अब किसकी बारी – myuttarakhandnews.com


देहरादून :लोकसभा चुनावों का दौर कॉंग्रेस के लिये मुश्किल दौर बन कर आरहा है , बीते कुछ दिनों से कई कांग्रेसी पुराने नेताओं तक ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है , अधिकतर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है । हालफिलहाल मनीष खंडूरी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है तो कल कांग्रेस की पुरानी नेता रही लक्ष्मी राणा ने भी कांग्रेस छोड़ दी है । हालांकि समाचार लिखने तक उन्होंने बीजेपी जॉइन नहीं की है परन्तु पिछले दिनों ED के छापेमारी से परेशान लक्ष्मी राणा भी जल्द बीजेपी जॉइन कर सकती है ये हमारे सूत्रों के हवाले खबर आई है । बता दे किलक्ष्मी राणा 1998 में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री , 1997 से 2001 तक कांग्रेस पार्टी से ब्लॉक प्रमुख जखोली, 2002 से 2007 तक उपभोगता फॉर्म की सदस्य (राज्यमंत्री) ,2014 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग , 2017 में रुद्रप्रयाग विधानसभा से कॉग्रेस प्रत्याशी , 2018 से अब तक कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महामंत्री हैं।ऐशे में अचानक उंनका कांग्रेस छोड़ना उत्तराखंड कांग्रेस के लिये झटके से कम नहीं है । लक्ष्मी राणा हरक सिंह की करीबी भी मानी जाती है और इसलिए पिछले दिनों वो ED के निशाने पर रही ।
क्या कसेगा हरक सिंह और करीबियों पर कानूनी शिकंजा : क्या रहा कल पूरे दिन ED की जांच का नतीजा :

Post Views: 34

Post navigation