― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में परमवीर चक्र विजेता को मिलेंगे डेढ़ करोड़, CM धामी का...

उत्तराखंड में परमवीर चक्र विजेता को मिलेंगे डेढ़ करोड़, CM धामी का ऐलान; दो गांवों के बदले नाम – Uttarakhand

In Uttarakhand, Param Vir Chakra winners will get 1.5 crores, CM Dhami announced; Names of two villages changedIn Uttarakhand, Param Vir Chakra winners will get 1.5 crores, CM Dhami announced; Names of two villages changedIn Uttarakhand, Param Vir Chakra winners will get 1.5 crores, CM Dhami announced; Names of two villages changedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में परमवीर चक्र विजेता को मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये करने की घोषणा की है। सीएम ने बुधवार को खटीमा में अपने पिता स्वर्गीय शेर सिंह धामी की पुण्यतिथि पर हुए सैनिक सम्मान समारोह में यह ऐलान किया। तराई बीज विकास निगम के मैदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में कांग्रेस की सरकार थी, तब उनकी मांग पर तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा ने सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में शहीद होने वाले सैनिकों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।कुछ वर्ष पूर्व एक दिन में राज्य के पांच युवाओं की शहादत हुई थी। इसी दिन उन्होंने और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सैनिकों के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख रुपये करने का निर्णय लिया। सीएम ने बताया कि प्रदेश में शहीद आश्रितों को 31 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। सेना व पैरामिलिट्री फोर्स के शहीदों के आश्रित को नौकरी में आवेदन करने की समयसीमा भी दो से पांच वर्ष कर दी है।ड्रोन दीदी योजना का होगा विस्तार: मुख्यमंत्रीसीएम ने कहा कि केंद्र की ड्रोन दीदी योजना का राज्य में विस्तार करेंगे। वीरनारियों को इस योजना से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। सीएम ने बताया कि राज्य में 36 सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार हो रहा है। टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह व खटीमा में सीएसडी कैंटीन का निर्माण जारी है।बुजुर्ग महिलाओं को फ्री में कराएंगे बदरीनाथ दर्शनसीएम ने कहा कि सैनिक परिवार की 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को बदरीनाथ धाम के नि:शुल्क दर्शन कराए जाएंगे। अभी तक सेवानिवृत्त सैनिकों को ही बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलती थी।खटीमा-नानकमत्ता के एक-एक गांव का नाम बदलाखटीमा के ब्लॉक प्रशासक रंजीत सिंह नामधारी की मांग पर मुख्यमंत्री ने खटीमा और नानकमत्ता के दो गांवों के नाम बदलने की भी घोषणा की। सीएम ने मोहमदपुर भुड़िया ग्राम सभा का नामकरण गांव के ही शहीद वीरेद्र सिंह राणा के नाम पर किया। वीरेंद्र सिंह पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। इसके अलावा नानकमत्ता के मोहम्मद गंज का नाम गुरु गोविंद सिंह नगर करने की घोषणा की।