छुट्टी के दिन मिलेगी धरना-प्रदर्शन की अनुमति, भीड़ की संख्या होगी निर्धारित, DGP के कप्तानों को निर्देश
आयोजनों की समय सीमा निर्धारित की जाये तथा निर्धारित समय के पश्चात उक्त जमाव को अविधिमान्य जन समूह घोषित किया जाये।
आयोजनों हेतु अनुमति दिये जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उक्त आयोजन से आम जनमानस के सामान्य जीवन में कोई रूकावट उत्पन्न न हो।
जुलूस, प्रदर्शन आदि का मार्ग विनियमित करने से पूर्व उपरोक्त उल्लेखित समस्याओं को संज्ञान में रखा जाये।
आयोजनों की सामान्यतः अनुमति राजकीय कार्य दिवसों पर न दी जाये।
आयोजनों की अनुमति अधिक से अधिक राजकीय अवकाशों के दौरान दी जाये।
धरना-प्रदर्शन आदि यथा *सम्भव निर्धारित धरना स्थल पर ही करने की अनुमति दी जाये