Kashmiris living in Uttarakhand received threats, police on alert for securityइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर कश्मीरी छात्रों और लोगों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. हिंदू रक्षा दल के नेता ललित शर्मा द्वारा एक वायरल वीडियो में कश्मीरी मुसलमानों को उत्तराखंड छोड़ने की धमकी देने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. देहरादून पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सोशल मीडिया से 25 भड़काऊ पोस्ट हटाए हैंबुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हिंदू रक्षा दल के ललित शर्मा ने कहा, “पहलगाम की घटना ने हमें आहत किया है… अगर कल सुबह 10 बजे के बाद हमें कोई भी कश्मीरी मुसलमान उत्तराखंड में दिखा, तो उसे उचित सबक सिखाया जाएगा. कल हमारे सारे कार्यकर्ता घरों से निकलेंगे और कश्मीरी मुसलमानों को सबक सिखाएंगे. हम सरकार के इंतजार में नहीं बैठेंगे… कश्मीरी मुसलमानों, 10 बजे तक छोड़ दो उत्तराखंड, वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहो.” इस बयान के बाद राज्यभर में डर का माहौल बन गया, खासकर उन संस्थानों में जहां बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.देहरादून के डून पीजी कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि धमकी के बाद कम से कम पांच छात्र हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए. “हमारे 15 साथियों की आज परीक्षा थी, लेकिन उन्हें राइट विंग ग्रुप्स से धमकियां मिल रही थीं,” उन्होंने कहा.कॉलेज प्रोफेसर ने सुरक्षित जगहों में शिफ्ट होने की दी सलाहबीएफआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले एक बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र ने बताया कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने गुरुवार शाम की फ्लाइट बुक की थी. “कॉलेज के प्रोफेसर ने हमारी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और हमें लगभग 50 किलोमीटर दूर किसी सुरक्षित इलाके में शिफ्ट होने की सलाह दी. वे हमें चंडीगढ़ भेजने की सोच रहे थे, लेकिन हमने रात 2 बजे ही कैंपस छोड़ दिया और दिल्ली के लिए उड़ान भरी. हमारे प्रोफेसर ने अपनी गाड़ी और सुरक्षा गार्ड तक दे दिया.”एसएसपी ने दिलाया सुरक्षा का भरोसावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस देहरादून के विभिन्न कॉलेजों के डीन और वार्डन के संपर्क में है. “हमने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिया है और अगर कोई कानून के खिलाफ कुछ करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी,” उन्होंने कहा. हालांकि, ललित शर्मा के वायरल वीडियो पर उन्होंने कोई सीधी टिप्पणी नहीं दी.जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नासिर खुहामी ने दावा किया कि राज्य के राइट विंग समूह लगातार कश्मीरी मुसलमानों को धमकियां दे रहे हैं. “10 बजे तक उत्तराखंड छोड़ने की धमकी के बाद कई छात्र तुरंत एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. हमने राज्यपाल और पुलिस से बात की है और छात्रों के संपर्क में हैं.”
उत्तराखंड में रह रहे कश्मीरियों को मिली धमकी, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट – Uttarakhand
