― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में पुलिस का खौफ खत्म ! दिनदहाड़े बाप-बेटे की गोली मारकर...

उत्तराखंड में पुलिस का खौफ खत्म ! दिनदहाड़े बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या, एक की हालत गंभीर – Uttarakhand

The fear of police is over in Uttarakhand! Father and son shot dead in broad daylight, one in critical conditionThe fear of police is over in Uttarakhand! Father and son shot dead in broad daylight, one in critical conditionThe fear of police is over in Uttarakhand! Father and son shot dead in broad daylight, one in critical conditionइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एक व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।फिलहाल पुलिस साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है।बाप-बेटे पर चलाई गोलीबताया जा रहा है कि रुद्रपुर की गल्ला मंडी के पास लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर गुरमेज सिंह और दिनेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की तड़के दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा अपने सहयोगियों के साथ लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स पर कब्जा करने पहुंच गए। दुकान में लगे सीसीटीवी के मदद से गुरमेज सिंह ने यह सब देख लिया और अपने दोनों बेटों के साथ दुकान की ओर जाने लगे। इस दौरान दिनेश पक्ष के लोगों ने उनपर गोलिया चला दी। जिससे गुरमेज (60) और मनप्रीत (26) और हनी घायल हो गए।जांच में जुटी पुलिसघायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने गुरमेज (60) और मनप्रीत (26) को मृत घोषित कर दिया है। हनी की हालत ठीक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। फिलहाल, पुलिस आस-पास लगे सारे सीसीटीवी खंगाल रही है।