Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून. उत्तराखंड में आज यानी 29 अप्रैल को भी अब मौसम बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है. बीते रविवार को कहीं हल्की धूप तो कहीं बादलों के छाने से मौसम सुहावना सा लग रहा था, लेकिन सोमवार को अब मौसम का मूड बदलता नजर आ रहा है.देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित 7 जनपदों में तेज आंधी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी के कुछ क्षेत्रों में तेज गर्जन के साथ आंधी तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बागेश्वर, पिथौरागढ़ , उधम सिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कुछ जगह बिजली चमकने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया जा रहा है.
― Advertisement ―
मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 17 सितंबर को उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।...