― Advertisement ―

निक्कू वार्ड में कार्य करने वाले आउटसोर्स कार्मिकों को भी दिया जाएगा इंसेंटिव

बच्चों के लिए कलरफुल लाइब्रेरी में पुस्तकें व कॉमिक्स आवश्यकताएं इतनी, बजट अनयूज, इतने समय से डिसीजन मेंकिंग क्यों नहीं-  डीएम जिला चिकित्सालय एवं एसएनसीयू को...
Homehindiबरसात में कई नाले व नालियों के ओवरफ्लो होने से बढ़ी दिक्कतें

बरसात में कई नाले व नालियों के ओवरफ्लो होने से बढ़ी दिक्कतें




बरसात में कई नाले व नालियों के ओवरफ्लो होने से बढ़ी दिक्कतें

दून के कई मोहल्लों में नाली व नालों की सफाई जारी

देहरादून। बरसात में दून के कई इलाके लबालब दिख रहे हैं। कई जगह तालाब बन गए हैं। आम जनता की परेशानियों को देखते हुए नालों व नालियों की सफाई को लेकर डीएम के निर्देश के बाद कई मोहल्लों में सफाई की गई।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मे अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल ने लोनिवि ऋषिकेश एवं नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थलीय निरीक्षण करते हुए नालियों की क्षमता, तथा नालियों की सफाई की व्यवस्था देखते हुए सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जो नाली ढकी है उनके स्लैब हटाकर सफाई कार्य किये जाने के निर्देश दिए।

नगर निगम देहरादून ने नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर गतिमान है। आज चंद्रमणि शमशानघाट का नाला अहीर मंडी (डोभालवाला) चुक्खुमोहल्ले से कालिका मंदिर, बकरालवाला,आई०एस०बी०टी० से ट्रांसपोर्ट नगर सी ब्लॉक रेस कोर्स नाला (रस कोर्स),वसत विहार से पंडितवाडी, डिफेंस कालोनी  आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई की गयी।