― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड चारधाम रूट पर बारिश-आंधी का अलर्ट, 10 मई से इन जिलों...

उत्तराखंड चारधाम रूट पर बारिश-आंधी का अलर्ट, 10 मई से इन जिलों में ऐसे रहेगा मौसम – Uttarakhand

Rain and storm alert on Uttarakhand Chardham route, weather will be like this in these districts from May 10Rain and storm alert on Uttarakhand Chardham route, weather will be like this in these districts from May 10Rain and storm alert on Uttarakhand Chardham route, weather will be like this in these districts from May 10इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के कुछ जिलों में 10 मई से बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, प्रदेश के मैदानी और तराई क्षेत्रों में गर्मी लोगों को जमकर पसीने छुड़ा रहा है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर भी मौसम विभाग का अलर्ट है। उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी 11 मई तक रहेगा।हालांकि, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 15 मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही आज तेज हवाएं चलने का भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तेज दौर और झोंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। साथ ही 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। दून में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीनेसूरज की तपिश लोगों पर भारी पड़ने लगी है। रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा आदि शहरों में तेज धूप कारण शनिवार को दोपहर में सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग परेशान नजर आए। शनिवार को तापमान बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।शनिवार को सुबह से ही तेज धूप रही। तेज धूप के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम नजर आयी। दोपहर में लोग कम ही घरों से निकले। सड़कों पर चलते राहगीरों के चेहरों पर परेशानी साफ नजर आई। इस दौरान महिलाए धूप से बचने के लिए छाता के साथ दिखाई दी।