― Advertisement ―

Homehindiबारिश का कहर : रुद्रप्रयाग में बरसाती नाले की कि चपेट में...

बारिश का कहर : रुद्रप्रयाग में बरसाती नाले की कि चपेट में आये 4 मजदूरों की मौत – myuttarakhandnews.com

रुद्रप्रयाग :उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से अधिकांश भागो में आफत बरस रही है ,जगह जगह बादल फटने ,लोगों के बहने ,जन धन हानि की सूचना आरही है ।रुद्रप्रयाग जिले में भी लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आज 23 अगस्त 2024 की आधी रात 1 बजे लगभ फाटा में पवनहंस के हैलीपैड के निकट खाट गधेरे के किनारे बने डेरे में रह रहे 4 लोगों के मलवे में दबे होने की बात सामने आयी है ।मौके रेस्क्यू टीमें पहुंची और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया , बहुत प्रयासों के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सका ।सभी मृत अवस्था में मिले हैं , इनके साथ के लोगों ने बताया कि सभी पड़ोसी देश नेपाल के निवासी मजदूर है । इनकी पहचान तुल बहादुर, पूरना, किशना परिहार एवं दीपक के रूप में हुई है। इनके शवों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जा रहा है।


Post Views: 9

Post navigation