Latest posts by Sapna Rani (see all)पिथौरागढ़. उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों से भीषण बारिश से हुई तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है. पिथौरागढ़ में चीन सीमा से लगी मिलम घाटी के रालम गांव का संपर्क फिलहाल बाहरी दुनिया से कट गया है, जिससे यहां के लोग अपने गांव में ही कैद हो कर रह गए हैं. मुनस्यारी विकासखंड में चीन सीमा से लगी हुई घाटी है मिलम, जहां आईटीबीपी के जवानों के कैंप के साथ स्थानीय लोगों के गांव है. इन्हीं गांव में से एक गांव है रालम जिसका संपर्क पिछले कई दिनों से शेष दुनिया से कटा हुआ है. रालम में 46 परिवार रहते हैं जो एक तरह से अपने गांव में ही कैद हो गए हैं.बह गई 500 मीटर सड़कचीन सीमा के साथ इस गांव को जोड़ने वाली सड़क किलजम नाम की जगह पर पूरे 500 मीटर वॉश आउट हो गई है. जिस कारण यहां के गांव वालों को अब आवाजाही करने के लिए ऊंची चट्टानों को पार करना पड़ रहा है जो काफी खतरनाक है. पिछले 20 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है जिससे यहां राशन की दिक्कत भी होने लगी थी. जिसे देखते हुए कुछ जरूरत का सामान प्रशासन ने यहां हैली के माध्यम से भेजा है.पलायन करना भी नहीं होगा आसानस्थानीय लोगों के साथ आईटीबीपी के जवान भी यहां सड़क न होने से फंसे हैं, रालम में 46 परिवारों के साथ 5000 भेड़-बकरियां , 500 से ज्यादा घोड़े- खच्चर और याक है. अगर समय से रास्ता नहीं बनता है तो ग्रामीणों को अपने जानवरों के साथ पलायन करने में काफी दिक्कतें होंगी. जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही यहां पीडब्ल्यूडी रास्ता बनाने का काम शुरू करने वाली है. साथ ही यहां राशन की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.
― Advertisement ―
Uttarakhand पुलिस विभाग में बड़े बदलाव के संकेत, कौन होगा प्रदेश का नया DGP? – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में शीर्ष नेतृत्व के बदलाव की तैयारी एक बार फिर जोर पकड़ रही है....