― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में जमकर बरस रही आफत की बारिश-बर्फबारी, बदरीनाथ हाईवे समेत 46...

उत्तराखंड में जमकर बरस रही आफत की बारिश-बर्फबारी, बदरीनाथ हाईवे समेत 46 सड़कें बंद होने से फंसे यात्री – Uttarakhand

Heavy rain and snowfall in Uttarakhand, passengers stranded due to closure of 46 roads including Badrinath HighwayHeavy rain and snowfall in Uttarakhand, passengers stranded due to closure of 46 roads including Badrinath HighwayHeavy rain and snowfall in Uttarakhand, passengers stranded due to closure of 46 roads including Badrinath Highwayइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)बदरीनाथ: उत्तराखंड में दो दिनों से हो रही बारिश और भारी बर्फबारी की वजह से बदरीनाथ हाईवे सहित 46 सड़कें बंद हैं। बदरीनाथ हाईवे को खोलने के प्रयास पिछले 36 घंटे से चल रहे हैं, पर सफलता नहीं मिल पाई है।बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार सुबह लामबगड़ में बंद हो गया था। अभी तक इस हाईवे को हनुमानचट्टी तक ही खोला जा सका है। इस हाईवे को पूरी तरह खोलने में अभी एक से दो दिन और लग सकते हैं।इधर गंगोत्री हाईवे शुक्रवार को दोपहर दो बजे के करीब बंद हो गया था। इस हाईवे को कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे बाद शनिवार दोपहर को खोल दिया गया है।लोनिवि के प्रमुख अभियंता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि राज्यभर में 46 सड़कें बंद हैं। वहीं, उत्तराखंड में रविवार को मौसम साफ रह सकता है। तीन मार्च से हरिद्वार-यूएसनगर को छोड़ 11 जिलों में बारिश संभव है।