Welcome to Liberty Case

We have a curated list of the most noteworthy news from all across the globe. With any subscription plan, you get access to exclusive articles that let you stay ahead of the curve.

― Latest News―

Homehindiमौसी के घर आई 11 साल की मासूम से दुष्कर्म, नशे में...

मौसी के घर आई 11 साल की मासूम से दुष्कर्म, नशे में मौसा ने की दरिंदगी की सभी हदें पार – Uttarakhand

11 year old innocent girl who came to her aunt's house was raped, drunk uncle crossed all limits of brutality11 year old innocent girl who came to her aunt's house was raped, drunk uncle crossed all limits of brutality11 year old innocent girl who came to her aunt’s house was raped, drunk uncle crossed all limits of brutalityइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हल्द्वानी। बनभूलपुरा में माैसी के घर आई 11 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत मौसा ने वारदात को अंजाम दिया। मासूम की हालत गंभीर है। उसे महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा में प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बनभूलपुरा में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन क्षेत्र में ही रहती है। बहन का कुछ महीनों पहले बच्चा हुआ था। गुरुवार को उनकी 11 साल की बेटी मौसी के घर गई थी। जहां उसे रात हो गई। रात होने पर बच्ची वही रूक गई। इसीके संग दुष्कर्म किया। रोने की आवाज सुनकर स्वजन उठे तो आरोपित फरार हो गया। बाद में बच्ची ने पूरी कहानी मां को बताई। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मासूम के मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत के बाद आरोपित पर प्राथमिकी कर ली है। शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।नशा तस्कर गैंगस्टर शराफत गिरफ्तारबनभूलपुरा पुलिस ने नशा तस्कर गैंगस्टर शराफत को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारी हो गई है। जबकि गिरोह का सरगना पहले से जेल में बंद है। स्मैक, चरस इंजेक्शन और मार्फिन जैसी नशीली दवाओं के जरिए युवाओं को बर्बाद करने वाले अमन सिद्दकी गिरोह के चार सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी।थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि बनभूलपुरा गफूर बस्ती निवासी अमन सिद्दकी कई सालों से नशे का कारोबार कर युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। उसने इस कारोबार को बढ़ाने के लिए पांच लोगों का गैंग बनाया है। उसके जेल में बंद होने के बाद गैंग में शामिल शुऐब और उसकी पत्नी साजिया, शराफत और आसिफ नशे के कारोबार को बढ़ा रहे थे।पुलिस ने चारों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शुऐब व उसकी पत्नी साजिया को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को शराफत को गिरफ्तार किया। आसिफ की तलाश की जा रही है।