― Advertisement ―

Homehindiकॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन पिट वाईपर सांप

कॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन पिट वाईपर सांप

कॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन पिट वाईपर सांप
रामनगर
 
रामनगर में कॉर्बेट पार्क से सटे एक इलाके में बेहद दुर्लभ प्रजाति के सांप का रेस्क्यू करने के साथ ही इस अत्यंत विषैले सांप को जंगल में आजाद करने की कार्रवाई की गई।
 
इस साप की लंबाई करीब 4 फिट है तथा इस सांप को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में सुरक्षित छोड़ है दिया गया।
 
वहीं इस मामले में कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि रामनगर में किया गया दुर्लभ प्रजाति के ग्रीन पिट वाईपर सांप जंप करके इंसान पर अटैक करता है। ये साप कोबरा साप से भी ज्यादा विषैला होता है और यदि कोई इंसान इसका शिकार होता है तो उसका बचना बेहद मुश्किल होता है।