― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में सभी निकायों के नतीजे जारी, बीजेपी ने बनाई 'शहर की...

उत्तराखंड में सभी निकायों के नतीजे जारी, बीजेपी ने बनाई ‘शहर की सरकार’, 11 में से 10 मेयर – Uttarakhand

Results of all the bodies in Uttarakhand are out, BJP formed the'city government', 10 out of 11 mayorsResults of all the bodies in Uttarakhand are out, BJP formed the'city government', 10 out of 11 mayorsResults of all the bodies in Uttarakhand are out, BJP formed the ‘city government’, 10 out of 11 mayorsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Results: उत्तराखंड में बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ‘शहर’ में भी अपनी सरकार बना ली है. 11 में से 10 मेयर उसके बन गए हैं और एक पद निर्दलीय के पास है.शहरी निकाय चुनाव की 100 सीटों पर हुए चुनाव में निर्दलीयों ने भी खूब चौंकाया है. देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, काशीपुर, अल्मोड़ा, कोटद्वार, रुद्रपुर में बीजेपी के मेयर चुने गए हैं.ऋषिकेश की सबसे चर्चित मेयर सीट पर बीजेपी के शंभू पासवान विजयी रहे. श्रीनगर मेयर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस का 11 सीटों पर खाता तक नहीं खुला. 2018 की बात करें तो कांग्रेस ने तब 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी का स्कोर 5 था. इस बार बीजेपी को मेयर चुनाव दोहरी खुशी मिली है. अब 10 नगर निगम उसके कब्जे में हैं.बीजेपी की बढ़त43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों में भी बीजेपी बढ़त पर है, लेकिन कांग्रेस ने यहां अच्छी टक्कर दी है. निर्दलीय भी तीसरी ताकत के तौर पर उभरे हैं. 46 नगर पंचायत अध्यक्षों में 15 पर बीजेपी और 12 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं.11 नगर निगमों में भाजपा के 10 मेयर, एक निर्दलीयअल्मोड़ा में बीजेपी के अजय वर्माहल्द्वानी से बीजेपी के गजराज बिष्टकोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावतदेहरादून में BJP के सौरभ थपलियालपिथौरागढ़ में बीजेपी की कल्पना देवलालश्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारीरुद्रपुर से BJPका विकास शर्माऋषिकेश से BJP के शंभू पासवानकाशीपुर से BJP के दीपक बालीरुड़की से भाजपा की अनिता देवी अग्रवालहरिद्वार से भाजपा की किरण जैसल