A bank employee had come to Rishikesh from Haryana with four friends, he drowned in the Ganga while trying to swimइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)ऋषिकेश: ऋषिकेश में देर रात हरियाणा का एक युवक गंगा जी में डूब कर मर गया। युवक दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि युवक प्रदीप (34) पुत्र सतबीर सिंह ग्राम कनोह, थाना अग्रोहा, जिला हिसार हरियाणा अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था।देर रात सभी दोस्त लक्ष्मण झूला के पास गांव घाट घूमने गए। इसी दौरान प्रदीप गंगा में तैरने लगा लेकिन तेज बहाव के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में डूब गया।लोगों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। टीम ने युवक की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, सुबह से युवक की तलाश की जा रही है।युवक एसडीएफसी बैंक में कार्यरत है। घटना की सूचना लगते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। युवक की तलाश जारी है।
ऋषिकेश चार दोस्तों के साथ हरियाणा से घूमने आया था बैंक कर्मी, तैरने के प्रयास में डूबा गंगा में – Uttarakhand
