Latest posts by Sapna Rani (see all)टिहरी। टिहरी के भद्रकाली के पास 35 यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में घायल यात्रियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आज 13 अप्रैल को एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि भद्रकाली से टिहरी रोड की तरफ एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई है। सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। बस यूके 07/पीसी 0430 ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही थी जिसमें 35 लोग सवार थे।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों, एमरजेंसी चिकित्सा सेवा व स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाते हुए 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुँचाया गया। अन्य सामान्य घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर प्रथमिक चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया।
― Latest News―
उत्तराखंड में शर्मनाक घटना! पुलिस सिपाही ने महिला दरोगा से किया दुष्कर्म…FIR दर्ज – Uttarakhand
Shameful incident in Uttarakhand! Police constable raped a female inspector...FIR registeredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून...
उत्तराखंड में सड़क हादसा: यात्रियों से भरी सवारी बस सड़क पर पलटी – myuttarakhandnews.com
