Road accident in Uttarakhand: Pickup full of ration fell into a ditch, three people including the driver diedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर चामी के समीप डामटा में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार वाहन चालक सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा था, तभी हादसा हो गया। डामटा (उत्तरकाशी) में एक यूटिलिटी खाई में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चौकी प्रभारी नौगांव एसआई राजेश कुमार ने तीनों लोगों के मौत की पुष्टि की है। शवों को खाई से बाहर निकाला गया, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई।
उत्तराखंड में सड़क हादसा: राशन से भरी पिकअप खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत – Uttarakhand
