पौड़ी : पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के दहल चौरी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना आयी है ।मौके पर पुलिस , SDRF पहुँच चुकी है ।प्राथमिक जानकारी के अनुसार वाहन GMO की बस संख्या UK 12PB- 0177, जो पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी।अचानक मुख्य सड़क से खाई में जा गिरी , बस में 22 से 25 लोग सवार बताये जा रहे है।
स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वाहन से 10 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।बाकी के घायलों को निकालने के प्रयास जारी है ।हालाँकि अभी तक किसीके हताहत होने की सूचना नहीं है ,परन्तु स्थानीय व्यक्तियों अनुसार कुछ लोगों की जान गयी है ।
Post Views: 5
Post navigation