दुःखद खबर : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक प्रह्लाद मेहरा का आज निधन हो गया ।बताया जा रहा है कि आज 10अप्रैल की दोपहर वो अपने हल्द्वानी स्थित घर मे थे जहाँ अचानक उंनको सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई , उस पर परिजन उंनको निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,बताते चले कि प्रहलाद सिंह मेहरा का जन्म 4 जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील चामी भेंसकोट में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता हेम सिंह है वह शिक्षक रह चुके हैं, उनकी माता का नाम लाली देवी है।
80 के दशक में गोपाल बाबू गोस्वामी के गीत सुन वो भी गायन में उतरने का मन बना चुके थे ।1989 में बिंदुखत्ता से उन्होंने गायन के क्षेत्र में कदम रखा । प्रसिद्धि उंनको 2000 के आसपास एलबमों में गाने से मिलनी शुरू हुई ।
Post Views: 5
Post navigation