थराली (चमोली)- 07 अक्टूबर 2024
जनपद चमोली के सुनला में जल जीवन मिशन और जिला योजना में पेयजल घोटाला का लगा आरोप, 1375.10 मीटर पाइप लाइन डकार गया जल संस्थान ये आरोप लगाये है क्षेत्र के आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल वनवासी ने ।वनवासी ने जिलाधिकारी चमोली को भेजे शिकायती पत्र में दावा किया है ” ग्राम सुनला में जल निगम के जेई हेमंत कुमार ने 4025 मीटर पाइप लाइन की एमबी बनाकर भुगतान लिया है जबकि जांच में केवल 2649 मीटर पाइप लाइन ही धरातल पर मिली ।वनवासी ने आरोप लगाया कि ये ही पाईप लाइन जिला योजना में भी बनायी दिखायी गयी है । इस परियोजना से भी इसके लिए दो लाख तीस हजार रूपये का भुगतान जिला पंचायत से किया गया है।
उक्त आरोपो के आधार पर गोपाल वनवासी ने आज सोमवार को थाना थराली में जल निगम और जिला पंचायत के जेई के खिलाप तहरीर दी है।
Oplus_131072
उन्होंनें इन पेयजल योजनाओ में शामिल सभी लोगों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने को कहा है । उनके अनुसार जिला परियोजना के अंतर्गत तो कोई ऐशी लाईन नहीं बिछाई गयी ।
Post Views: 4
Post navigation