― Advertisement ―

वन मंत्री के बड़े निर्देश, प्रदेश में लीसा को लेकर बनेगी नई नियमावली, हुआ ये फैसला

वन मंत्री के बड़े निर्देश, प्रदेश में लीसा को लेकर बनेगी नई नियमावली, हुआ ये फैसला सुबोध उनियाल ० मंत्री, वन, उत्तराखण्ड सरकार की अध्यक्षता...
Homehindi*एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज पर चलाया रेस्क्यू अभियान, पूर्व में डूबे व्यक्ति...

*एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज पर चलाया रेस्क्यू अभियान, पूर्व में डूबे व्यक्ति का शव किया बरामद*

*एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज पर चलाया रेस्क्यू अभियान, पूर्व में डूबे व्यक्ति का शव किया बरामद*
आज दिनाँक 04 जुलाई 2024 को पशुलोक बैराज में एसडीआरएफ टीम द्वारा पूर्व में डूबे व्यक्तियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति का शव मिला। एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बैराज से बाहर निकाला और लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
शव की पहचान परिजनों द्वारा कर ली गई है। यह हरियाणा निवासी नरेश का शव है, जो कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ नहाने के दौरान डूब गया था। एसडीआरएफ की टीम ने निरंतर सर्च ऑपरेशन जारी रखते हुए शव बरामद किया गया।