― Latest News―

मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को दी शुभकामनायें

प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए सजग- मुख्यमंत्री धामी देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों विशेष रूप...
Homehindiपंवाली कांठा ट्रैक में फंसे चार ट्रैकरों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

पंवाली कांठा ट्रैक में फंसे चार ट्रैकरों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला




पंवाली कांठा ट्रैक में फंसे चार ट्रैकरों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

सोनप्रयाग। बीती रात पंवाली कांठा ट्रैक में रास्ता भटके चार ट्रैकरों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कोतवाली सोनप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि त्रियुगीनारायण से पंवाली कांठा ट्रेक पर चार ट्रैकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम को तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।
एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम सोनप्रयाग से रात्रि में ही रवाना हो गई। त्रियुगीनारायण पहुंचने के बाद टीम ने चारों ट्रैकरों से संपर्क स्थापित किया। टीम ने ट्रैकरों को नीचे की ओर आने और मार्ग में लगे साइन बोर्ड के सहारे ट्रेकिंग करने का निर्देश दिया। खुद एसडीआरएफ टीम ने ऊपर की ओर ट्रेकिंग शुरू की।
घने अंधेरे एवं दुर्गम पहाड़ी मार्ग पर लगभग 4 किलोमीटर पैदल ट्रेक करने के बाद, रात्रि करीब 12:00 बजे एसडीआरएफ टीम ने चार ट्रैकरों को सुरक्षित खोज निकाला। इसके बाद, सभी को सकुशल त्रियुगीनारायण तक पहुंचाया गया।
चार ट्रैकर – रोहित रावत, संदीप नेगी, निशांत चौहान और गजेंद्र राणा ने आधी रात्रि में किए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम की सराहना की।