― Advertisement ―

*DGP अभिनव कुमार के बयान से राजनीति में खलबली, पूर्व मुख्यमंत्रियों ने दें डाली ये सलाह*

*DGP अभिनव कुमार के बयान से राजनीति में खलबली, पूर्व मुख्यमंत्रियों ने दें डाली ये सलाह*   पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक...
Homehindiदेहरादून – चकराता क्षेत्रान्तर्गत त्यूणी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर एसडीआरएफ...

देहरादून – चकराता क्षेत्रान्तर्गत त्यूणी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर एसडीआरएफ ने चलाया राह

देहरादून – चकराता क्षेत्रान्तर्गत त्यूणी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर एसडीआरएफ ने चलाया राह
 
*जनपद देहरादून – चकराता क्षेत्रान्तर्गत त्यूणी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर एसडीआरएफ ने चलाया राहत व बचाव अभियान।*
 
आज दिनांक 23 मई 2024 को पुलिस थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चकराता क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर लोखंडी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
 
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आशीष त्यागी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
 
 
उक्त वाहन DL8CAC-6667 चकराता से विकासनगर की ओर आते समय अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उक्त वाहन में 04 लोग सवार थे।
 
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 10 मीटर नीचे खाई में उतरकर सभी सवारों को स्थानीय लोगों की सहायता खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
 
 
*घायलो का विवरण :-*
 
1. काजल शर्मा पुत्री अनंत शर्मा, 21 वर्ष, निवासी- देहरादून।
 
2. अमन शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा, 21 वर्ष, निवासी:- मेरठ।
 
3. कार्तिक ममगई पुत्र सुभाष ममगई, निवासी- दिल्ली
 
4. रिया थापा पुत्री सुजू थापा निवासी- शिमला, हिमाचल प्रदेश।