― Latest News―

*प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज*

  *प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज* *मोदी के 27 फरवरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद* देहरादून। प्रदेश के...
Homehindi*जनपद रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीड़वासा के पास गदेरे से...

*जनपद रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीड़वासा के पास गदेरे से एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद।*

*जनपद रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीड़वासा के पास गदेरे से एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद।*
 
कल दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को देर रात्रि पुलिस थाना सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चीड़वासा के पास गदेरे में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
 
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी महेश चंद के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच गदेरे से महिला के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
 
*मृतक महिला का नाम:–* कल्पना दास उम्र 60 वर्ष पत्नी मधुसूदन दास *निवासी:–* साऊथ परगना दमदम पश्चिम बंगाल।