जनपद चमोली- साम्प्रदायिक का जहर अब देहरादून ऋषिकेश से चढ़ पहाड़ो में पहुँच गया है । साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाने जाने वाले उत्तराखंड में अब हर छोटी छोटी बात को बड़ा तूल देसाम्प्रदायिक झगड़े का रूप दिया जा रहा है ।
आज 15 अक्टूबर 2024 गौचर कस्बे में दुकान के सामने स्कूटी खडी करने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया , विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गयी ।पुलिस ने मौके पर दोंनो को शांत करवा दोनों को अस्पताल पहुँचाया ।मारपीट की घटना के बाद गौचर क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग बडी संख्या में पुलिस चौकी गौचर पहुँचकर हंगामा करने लगे ।
दोनों पक्षों को शांत करवा कर रिजवान, सलमान, आसिफ व अन्य 70-80 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया ।
गौचर की स्थिति नियंत्रित और शांतिपूर्ण रखने के मकसद से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।“पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार महोदय” ने नागरिकों से अपील की है कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखें, जो किसी भी समाज की मजबूत नींव होती है।
शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण गौचर क्षेत्र में “धारा-163” लगायी गयी है।
पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, किसी भी प्रकार की अफवाह, अनुशासनहीनता या अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
Post Views: 2
Post navigation