Big decision of Dhami government in Uttarakhand, changed the names of 17 places, see the full list hereइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है. इसी कड़ी में धामी सरकार ने बड़ा और अहम फैसला लिया है. धामी सरकार उत्तराखंड में 4 जिलों के 17 स्थानों के नाम बदलने का निर्णय लिया है. प्रदेश में कई जगहों के उर्दू नामों को बदलकर हिन्दू नाम रखने का फैसला लिया गया है. जिसमें हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और रुद्रपुर जनपद शामिल हैं. जिसे धामी सरकार ने जनभावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तित किए जाने का फैसला बताया है. आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि पहले इन जगहों के क्या नाम थे, अब इनका नाम बदलकर क्या रखा गया है.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा: वहीं सीएम धामी ने कहा कि लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वहां के नाम वहां की जन भावनाओं और संस्कृति के अनुरूप होना चाहिए. साथ ही उन क्षेत्रों के जो महापुरुष रहे हैं और उनका क्षेत्र में योगदान रहा हो, इसलिए नाम देवभूमि के अनुरूप होने चाहिए. सभी के जो सुझाव आए थे, इसलिए उन नामों की घोषणा की गई है.औरंगजेबपुर का नाम हुआ शिवाजी नगर: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के चार जिलों में 17 स्थानों और दो सड़कों के नाम बदलने का निर्णय लिया है. हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर किया गया है. वहीं गाजीवली का नाम परिवर्तन कर आर्यनगर किया गया है. चांदपुर ज्योतिबा फुले नगर के नाम से जाना जाएगा.देहरादून में ये नाम हुए चेंजअकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर हुआ विजयनगर: मोहम्मदपुर जट का नाम बदलकर मोहनपुर जट होगा. खानपुर कुर्सली का नाम बदलकर अंबेडकर नगर होगा. इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर होगा. खानपुर का नाम बदलकर श्री कृष्णपुर होगा. अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर होगा. आसफनगर का नाम बदलकर देवनारायण नगर होगा. सलेमपुर राजपूताना का नाम बदलकर शूरसेन नगर होगाहरिद्वार में ये नाम हुए चेंजमियांवाला का नाम हुआ रामजीवाला: राजधानी देहरादून जिले में मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला किया गया है. पीरवाला का नाम केसरीनगर होगा. चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर होगा. अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर होगा. वहीं नैनीताल और उधम सिंह जिले में नामों में अहम बदलाव किया गया है. हल्द्वानी में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग किया गया है. पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग होगा. उधम सिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापुरी होगा.नैनीताल और उधम सिंह नगर में ये नाम हुए चेंजहरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना: वहीं धामी सरकार के नाम बदलने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने नाम बदले को लेकर धामी सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि अभी नाम बदलने का समाचार देखा! मन में एक सवाल उठा क्या नाम बदलने से विकास की धारा बदल जायेगी?यदि ग्रामसभा, नगर पंचायत आदि निर्वाचित हैं तो फिर क्या उनकी राय ली गई है? लगता है लोग अब भाजपा से 8 साल का हिसाब मांग रहे हैं तो लिव इन रिलेशनशिप के बाद नाम बदलना भी सरकार का जवाब हो जाएगा.
उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा फैसला, बदले 17 जगहों के नाम, यहां देखिए पूरी लिस्ट – Uttarakhand
