Welcome to Liberty Case

We have a curated list of the most noteworthy news from all across the globe. With any subscription plan, you get access to exclusive articles that let you stay ahead of the curve.

― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड के नामी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन लड़कियों और...

उत्तराखंड के नामी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन लड़कियों और छह लड़कों को दबोचा – Uttarakhand

Sex racket busted in a famous hotel of Uttarakhand, three girls and six boys arrestedSex racket busted in a famous hotel of Uttarakhand, three girls and six boys arrestedSex racket busted in a famous hotel of Uttarakhand, three girls and six boys arrestedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)उत्‍तराखंड के रुड़की में एक नामी होटल में सेक्‍स रैकट का भंडाफोड़ किया गया है. उत्‍तराखंड पुलिस ने देह व्‍यापार में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गेस्‍ट हाउस संचालक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.रुड़की के गेस्‍ट हाउस में जिस्मफिरोशीदरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफ‍िकिंग यूनिट को रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र के रहमत साबरी गेस्‍ट हाउस में देह व्‍यापार की शिकायत मिली थी. इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफ‍िकिंग यूनिट ने रविवार शाम को गेस्‍ट हाउस में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने मौके से 9 लोगों लोगों को पकड़ लिया है. दो लोग भागने में कामयाब हो गए हैं. इसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं.पहले भी देह व्‍यापार में हो चुकी है गिरफ्तारीकलियर थाना अध्‍यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि जबरन देह व्‍यापार करा रही तीन पीड़‍िताओं को मुक्‍त कराया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि पहले भी इस गेस्‍ट हाउस में देह व्‍यापार को लेकर कार्रवाई हो चुकी है. कुछ लोग जेल भी भेज गए थे. एक बार फ‍िर से देह व्‍यापार का धंधा शुरू कर दिया गया था. पुलिस गेस्‍ट हाउस संचालक और मैनेजर की तलाश कर रही है. दोनों फरार हैं.काम दिलाने के बहाने युवती को बुलाते थेएसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि काम दिलाने के नाम पर गरीब युवतियों से जबरन जिस्मफिरोशी का धंधा कराया जाता था. आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार, पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्‍होंने कहा कि धर्मनगरी की पवित्रता बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी, अनैतिक देह व्यापार पर हरिद्वार पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी.