Shameful act with the daughter of BJP MLA Suresh Rathore in Uttarakhand, blackmailed by sending obscene photosइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार: उत्तराखंड में पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी के साथ शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की को अशलील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। विधायक पुत्री ने अपने पिता की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली सहारनपुर यूपी की अभिनेत्री और एक परिचित युवक के खिलाफ आईटी ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।इसके साथ ही रानीपुर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। रानीपुर क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कालोनी में पूर्व भाजपा विधायक की पुत्री दीपिका राठौर पत्नी सोमिल चौधरी रहती है। रविवार को पुलिस को दी गई शिकायत में दीपिका ने बताया कि होली के दिन उसके एक परिचित युवक राघव ने उससे मोबाइल फोन पर संपर्क साधकर होली की शुभकामनाएं दी।उसके बाद युवक अभद्रता करने लगा। इस पर उसने कॉल काट दी। आरोप है कि कुछ समय बाद एक अनजान मोबाइल फोन नंबर से उसे उसके आपत्तिजनक फोटो भेजे गए। फिर तुरंत ही उन फोटो को डिलिट कर दिया गया।आरोप है कि जब उसने ट्रू कॉलर पर नंबर सर्चकिया तब उस पर राघव का नाम लिखा आया। आरोप है कि 21 मार्च को उर्मिला निवासी गोविंदनगर सदर बाजार सहारनपुर यूपी के मोबाइल फोन नंबरी से उसकी मां के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज करते हुए लिखा कि उसे फोटो राघव ने दिए है।आरोप है कि फोटो की एवज में उससे रकम मांगी गई। आरोप है कि 22 मार्च को उसकी मां रविंद्र कौर के मोबाइल फोन पर उर्मिला ने आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। आरोप है कि ब्लैकमेल करने की साजिश रचते हुए उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब की जा रही है।आरोप है कि अब फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि राघव ने पूछने पर कबूला कि उसने ही फोटोग्राफ उर्मिला को दिए हैं। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने मामले की पुष्टि की है।
उत्तराखंड में BJP विधायक की बेटी के साथ शर्मनाक हरकत, अश्लील फोटो भेज किया ब्लैकमेल – Uttarakhand
